बीजेपी पार्टी में अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े शब्दों का कोई महत्व नहीं : चौधरी आफताब अहमद

Khoji NCR
2021-07-09 11:49:53

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह बीजेपी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के मेवात में आने पर जब पत्रकारों ने कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद स

े सवाल पूछा तो आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी पार्टी में व इनकी सरकार में अल्पसंख्यक जैसा शब्द खुद बीजेपी के लिए कोई महत्व नहीं रखता है। बता दें कि हरियाणा में बीते कई दिनों में बीजेपी के नेताओं व प्रवक्ताओं ने महा पंचायतों में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बहुत आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में भारी रोष है। कल जब बीजेपी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मेवात आए तो नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा पार्टी में अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े जैसे शब्दों का कोई महत्व ही नहीं होता है। अगर महत्व होता तो बीजेपी के अल्पसंख्यक विभाग के नेता कोई आवाज उठाते लेकिन बीजेपी से जुड़े लोग मौन हैं। आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का तो लोकतंत्र व संविधान में ही विश्वास नहीं है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना मंत्रिमंडल विस्तार किया तो उसमें एक भी अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधि नहीं था, हरियाणा से एक दलित प्रतिनिधि को तो मंत्री मंडल से बाहर ही कर दिया।

Comments


Upcoming News