'आप' इकलौती पार्टी जिसने ने प्रदेश में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ सम्भाला मोर्चा - गौरव बख्शी

Khoji NCR
2021-07-09 11:33:39

सभी नब्बे विधानसभाओं में प्रदर्शन कर आप ने दिखायी अपनी मज़बूती। कुरुक्षेत्र, 9जुलाई (सुदेश गोयल):आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन कर भारतीय

नता पार्टी का घेराव किया।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सम्बंधित अधिकारीयों को सौंपे।आम आदमी पार्टी के प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता की अगुवाई में आम आदमी पार्टी हरियाणा ने ज़ोरदार प्रदर्शन कर अपनी मज़बूती दिखाई। आम आदमी पार्टी के युवा अध्यक्ष गौरव बख्शी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोज़गार देने में बुरी तरह विफल रही है।लोगों की भूखे मरने की नौबत आ गयी है।अधिकतर युवा रोज़गार व घर का पालन पोषण करने की चिंता में डिप्रेशन के शिकार हो गये हैं।युवा एक देश की रीढ़ होते हैं अगर युवाओं का किसी कारण मानसिक विकास रुका तो देश के विकास में निश्चित तौर पर बाधा आएगी। गौरव बख्शी ने कहा कि २ करोड़ रोज़गार देने की बात भाजपा सरकार ने कही थी जबकि आँकड़े कूच और ही बयान करते हैं।कोरोना की वजह से लाखों युवाओं को रोज़गार से हाथ धोना पड़ा।सरकार के पास योजनाओं की बहुत कमी है जो कोई अरविंद केजरीवाल जैसा पढ़ा लिखा नेता ही पूरी कर सकता है।

Comments


Upcoming News