सड़क बने साल भर भी नहीं हुआ, वार्ड नंबर 3 की सड़के हो गई क्षतिग्रस्त। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- नगर पालिका प्रशासन द्वारा बीते 1 वर्ष पहले वार्ड नंबर 3 की गलियों का टाइल लगाकर सड़कों का पुनर्न
र्माण किया गया था। लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने सड़कों पर पानी की पाइप लाइन बिछाने की वजह से सड़कों को तोड़ दिया गया। लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग के लोग दोबारा सड़क का निर्माण नहीं करा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को चोटिल होने का डर रहता है। इस बाबत समस्या को लेकर लोगों ने कई बार नपा प्रशासन व जन स्वास्थ्य विभाग के लोगों को अवगत करा चुके हैं परंतु इस समस्या को लेकर किसी भी प्रकार का उपयुक्त आश्वासन नहीं मिल रहा है नाही किसी प्रकार की सुनवाई की जा रही है। जिसकी वजह से लोगों में भारी रोष नजर आ रहा है। वही वार्ड नंबर 3 के दुलीचंद सैनी, रामस्वरूप सैनी, बाल किशोर मित्तल, घीसा राम सैनी, मुकेश सैनी ने बताया कि बारिश के दिनों में सड़कों में इतना पानी भर जाता है कि लोगों का इन सड़कों से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। यहां तक की सारी सड़कें कीचड़ युक्त हो जाती है जिसकी वजह से लोगों का पैर फिसलने का भी डर रहता है। जब नपा प्रशासन ने सड़कों पर टाइल बिछाकर इसका निर्माण किया था तो सीवर के मैनहोल के ढक्कन भी प्रदान किए थे जोकि अब वह उघाड़े पड़े हैं और लोगों के लिए वह खतरो का सबब बना हुआ है। क्या कहते हैं उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार। इस बाबत समस्या के बारे में उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। हमें जानकारी मिल चुकी है जल्द से जल्द कर्मचारियों से बोलकर दोबारा इस सड़क को बनवाया जाएगा।
Comments