लीगल सैल के अध्यक्ष का नूंह कोर्ट में किया गया स्वागत

Khoji NCR
2021-07-09 10:30:23

नई नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जतााय आभार नूंह: बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आनंद यादव एडवोकेट का नूंह कोर्ट में स्वागत किया गया। कोर्

परिसर में वकीलों ने आनंद यादव को फूलमालाएं पहनाकर तथा लड्डु खिलाकर स्वागगत किया। आनंद यादव एडवाकेट ने भी वकीलों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी आवाज को सरकार के समक्ष बुलंद करेंगे तथा वकीलों के विकास के लिए कार्य करेंगे। बता दें कि बीजेपी की मेवात जिला ईकाई द्वारा गुरुवार को जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी। जिसमें तावडू के मोहम्मदपुर अहीर निवासी आनंद यादव को पार्टी के लीगल सैल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। आनंद यादव की नियुक्त किए जाने पर नूंह बार असोसिएशन तथा फिरोजपुर झिरका बार असोसिएशन के वकीलों ने पार्टी पदाधिकारियों का आभार जताया। शुक्रवार को नूंह कोर्ट पहुंचने पर नूंह बार के वकीलों ने आनंद यादव का स्वागत किया। नूंह बार असोसिएशन के सचिव मकसूद नंगली, वकील राकेश छोकर, अक्षय गुप्ता, निशांत गुप्ता, प्रेमबीर सिंह, अमित सिंह, जगदेव पंवार, नरेंद्र, अमित वशिष्ठ, चरण सिंह, बृह्मदत्त शर्मा, दुलीचंद, रतन सिंह तथा ताहिर हुसैन शिकरावा ने कहा कि आनंद यादव की नियुक्त से वकीलों की आवाज बुलंद होगी। वकीलों की समस्याओं का सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया जा सकता है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि आनंद यादव के माध्यम से वकीलों के समक्ष पार्टी संगठन मजबूत होगा। वहीं आनंद यादव ने कहा कि उनकी नियुक्ति के लिए वे सीएम मनोहर लाल, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड तथा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल सहित पार्टी के सभी शीर्ष पदाधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनमें जो विश्वास दिखाया है, वे इसको बनाए रखेंगे तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने वकीलों से कहा कि प्रदेश सरकार सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। वकीलों की समस्याओं के विषय में सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने वकीलों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Comments


Upcoming News