20 वर्ष से अधिक काबिज करने वाले दुकानदारों को मिल रहा है फायदा। चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शहरी निकाय विभाग की योजनाओं का लाभ फिरोजपुर झिरका शहर के लगभग 121 दुकानदारों को मिलेगा जबकि फिरोजपुर
झिरका नगर पालिका मैं लगभग डेढ़ सौ दुकानदारों ने नगरपालिका की दुकानों पर काबिज है। नगरपालिका सचिव ललित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2020 तक जिन दुकानदारों ने नगर पालिका की दुकानों पर काबिज करते हुए 20 वर्ष हो गए हैं। ऐसे दुकानदारों को प्रदेश सरकार की तरफ से मालिकाना हक दिया जा रहा है। जिसको लेकर शहर के लगभग 121 दुकानदारों को चयनित किया गया है। नपा सचिव ने बताया कि दुकान मालिक बनने के लिए लगभग 8 दस्तावेज मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से अधिक नपा की दुकानों पर काबिज है। उनको 50 फ़ीसदी कलेक्टर रेटों में छूट दी जाएगी। इसके अलावा 40 वर्ष से अधिक काबिज दुकानदारों को 40 फीसदी छूट दी जाएगी तथा 30 वर्ष से अधिक काबिज दुकानदारों को 30 फ़ीसदी छूट दी जाएगी। और जो दुकानदार 20 वर्ष से अधिक काबिज है उन्हें 20 फ़ीसदी कलेक्टर रेट पर छूट दी जा रही है। फिरोजपुर झिरका के वर्तमान नगर पालिका चेयरमैन अशोक गुर्जर ने बताया कि दुकानदारों को मालिकाना हक देकर प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास अपने वादे को साबित कर दिया है। इससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा। ------------------------------------------------------------------- करीब 25 साल से महावीर मार्ग पर नगर पालिका की दुकान पर काबिज है। प्रदेश सरकार द्वारा हमें मालिक बना कर बहुत ही साहसिक और ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसका सभी दुकानदार सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।- भगवानदास दुकानदार
Comments