चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शुक्रवार को यहाँ के खंड विकास एव पंचायत विभाग के कार्यालय में पंचायत एव ब्लॉक समिति के ड्रा उपमंडल नागरिक अधिकारी व बीडीपीओ के देखरेख में संपन्न हुआ। इनमें 7 बार्
एससी महिलाओं के लिए तथा 8 वार्ड एससी कैटेगरी पुरुष के लिए आरक्षित हुई। ब्लॉक समिति के अन्य वार्ड जैसे 1,5,9,11,13,17,19,21,23,25,27 सामान्य पुरुष कैटेगरी के खाते में गई। उसी प्रकार बार 2,4,6,8,10,12,14,16,18,20,22,24,26,28 सामान्य महिलाओं के खाते में गई। इनमें वार्ड 3 और 15 बीसीए के लिए आरक्षित हुई। परंतु इन दोनों सीटों पर पुरुष चुनाव लड़ सकते हैं। उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार के देखरेख में संपन्न हुए वार्डों के ड्रा के दौरान कई गांवों के पंच सरपंच तथा ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व चेयरमैन मौजूद रहे। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि वार्ड समिति के वार्डों आरक्षण का ड्रा संपन्न हो चुका है। इसके अलावा खंड की 48 पंचायतों का ड्रा सम विषम तरीके से निकाला गया है। पंचायतों का ड्रा खंड कार्यालय के सामने चस्पा कर दिया गया है। जिस भी व्यक्ति को ड्रा से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी हो या फिर देखना हो वह कार्यालय में आकर देख सकता है।
Comments