गेहूं घोटाला मामले में शामिल दो डिपो होल्डरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-07-09 08:33:41

हथीन/माथुर : हथीन के हैफेड गोदाम से गरीबों के लिए सरकारी डिपो के माध्यम से बंटने वाले गेहूं को निर्धारित स्थान पर न पहुचंाकर हसनपुर स्थित एक आटा मिल में अवैध रूप से बेचने के मामले में पुलिस जां

च के दौरान हथीन क्षेत्र के लगभग एक दर्जन डिपो होल्डरों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। इसी कडी में पुलिस ने दो डिपो होल्डरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए डिपो होल्डरों में सांपनकी गांव का अब्दुल रजाक और पहाडपुर गांव का शाहिद हुसैन शामिल है। इस मामले के जांच अधिकारी होडल के डीएसपी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों डिपो होल्डरों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस गेहूं घोटाला कांड में हथीन का एएफएसओ सुरेश कुमार पांचाल और ठेकेदार दिनेश तथा इम्तियाज और टैम्पो के चालक परिचालक को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।

Comments


Upcoming News