खोजी/सुभाष कोहली। कालका। नैशनल सोशल ऑर्गनायज़ेशन (एनएसओ) पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाने और उनकी रक्षा करने का संदेश देती है। "वन महोत्सव सप्ताह" के आखरी दि
नैशनल सोशल ऑर्गनायज़ेशन (एनएसओ) इकाई कालका की ओर से बद्दी नालागढ़ हाईवे पर बसोला में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे रोपित किये गए। ऑर्गनायज़ेशन की जिला पंचकूला अध्यक्षा एकता अग्रवाल ने बताया कि हमें प्रकृति की आवश्यकताओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और प्रकृति को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए हर साल अपने अपनों को महत्वपूर्ण जीवन दिवसों पर पौधरोपण करना चाहिए। पर्यावरण के नुकसान का भारी खमियाजा हम सबको और आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा, इसीलिए हमें इस विषय पर गम्भीरता से सोचकर वनों को बचाना और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी प्रवीण हुड्डा ने कहा कि इस समय सारा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और यदि पर्यावरण दूषित होगा, तो मनुष्य को ना जाने ओर कितनी विपदाओं का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्षा एकता अग्रवाल, रजनी खोसला, निश्चिंत शर्मा, कुसुम हुड्डा, प्रवीण हुड्डा, कबीर, मंदीप, प्रेम, देवेंद्र, अशोक और रिंपी आदि मौजूद थे। एकता अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं अन्य लोगों से अपील की कि आप सभी जितना भी हो सके, महत्वपूर्ण जीवन दिवसों पर पौधारोपण करें, ताकि हमारे बच्चे तो स्वच्छ हवा में सांस ले सकें।
Comments