शहर व ग्रामीण क्षेत्र को हराभरा बनाने के लिए जिले में 10 लाख लगाएं जाएंगे पौधे : डीसी यशेन्द्र

Khoji NCR
2021-07-08 12:18:07

डीसी ने सभी विभागों को दिया पौधारोपण का लक्ष्य धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। डीसी यशेन्द्र सिंह ने वीरवार को कहा कि जिला रेवाड़ी में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए 10 लाख पौधे लगाए जाएगें, जिसका कार्य

ुरू कर दिया गया है। इस कार्य के लिए विभाग आधार पर पौधा रोपण लक्ष्य भी दे दिया गया है। इनमें एचएचआईआईडीसी बावल व धारूहेड़ा में एक लाख, एचएसवीपी द्वारा 65 हजार, रेवाड़ी नगर परिषद द्वारा 35 हजार, सीईओ जिला परिषद द्वारा 15 हजार, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांन्त्रिकी, लोक निर्माण, बागवानी द्वारा 5-5 हजार पौधे, धारूहेड़ा व बावल नगर पालिकाओं द्वारा 15 हजार, डीडीपीओ द्वारा 1.5 लाख पौधे लगाएं जाएंगे, वहीं नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को 16 हजार फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे, जो अपने घर या उनके आसपास लगा सकें। डीसी यशेन्द्र ने आज जिला सचिवालय में पौधारोपण को लेकर वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक में कहा कि पौधारोपण करने के पश्चात उसकी लोकेशन व फोटो को व्हाटसअप गु्रप पर शेयर किया जाएं। उन्होंने कहा कि जहां पर स्पेस कम है वहां पर मियावाकी पद्घति द्वारा पौधारोपण किया जाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी व पंचायती भूमि पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण का कार्य किया जाएं। यशेन्द्र सिंह ने कहा कि बड़ व पीपल के पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाएं जाएं क्योंकि 90 प्रतिशत ऑक्सीजन इनसे मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों के परिसर, औद्योगिक क्षेत्र, हुडडा व सडक़ो की ग्रीन बेल्ट में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण का कार्य किया जाएं। बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीटीएम व सीईओ जिला परिषद रोहित कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीएसपी अमित भाटिया, जिला वन अधिकारी सुंदरलाल, आरएफओ संदीप, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग इन्द्रजीत, एसडीओ कृषि डॉ दीपक, नगर परिषद के एमई अजय सिक्का, अपना मन संस्था के पदाधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News