होडल, डोरीलाल गोला हसनपुर मार्केट कमेटी विभाग द्वारा करोडों रुपये की लागत से हसनपुर से काशीपुर व अतरचटा से शोरू का नगला तक बनाई गई सडक मात्र कुछ महीनों में जगह-जगह से टूटने लगी। ग्रामीणों ने
ई बार विभागीय अधिकारियों से इस सडक के टूटने की शिकायत की, लेकिन उन्हें विभाग की ओर से कोई जबाव नहीं मिल सका। अधिकारियों की इस ओर अनदेखी के कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। मार्केट कमेटी विभाग की ओर से छह माह पहले दिसंबर 2020 में करोडों रुपये खर्च कर हसनपुर से काशीपुर व अतरचटा से शोरू का नगला तक दो सडक मार्गों का निर्माण कराया गया था। इस दोनों सडक मार्गों में विभाग की ओर से 1 करोड 75 लाख रुपये की राशि खर्च कर गई थी। सडक निर्माण के कुछ दिन बाद ही कई सडक कई जगहों से टूटने गली। ग्रामीण रेवती प्रसाद ने विभाग के आला अधिकारियों को लिखित शिकायत सडक में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने के आरोप लगाए थे और इसके अलावा मार्ग के दोनों ओर कच्ची सडक छोडने के भी आरोप लगाए थे। रेवती प्रसाद ने आरटीआइ के तहत भी विभागीय अधिकारियों से जबाव मांगा था, लेकिन रेवती को कोई जबाव नहीं मिल सका। रेवती ने आरोप में कहा कि ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर सडक में घटिया सामग्री लगाई है वहीं इस मामले में विभागीय जेई रामकुमार का कहना है कि दोनों सडकों को निर्माण लगभग आठ महिने पहले ही हुआ है। निर्माण कार्य के बाद विभागीय व हैडक्वाटर की क्वालटी टीम द्वारा सडकों में लगी साग्रमी की जांच भी कराई गई है। अब दोनों सडकों पर किसी भी प्रकार की कमी नहीं हैं। मार्ग में कुछ ब्रहम का कार्य रह गया है वह भी जल्द पूरा हो जाएगा। इसके अलावा ठेकेदार की तीन साल की गारंटी है अगर मार्ग में कोई किसी भी प्रकार की कमी आती है तो उठे ठीक कराया जाएगा।
Comments