होडल, डोरीलाल गोला मानव अधिकार मिशन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग होडल के सहयोग से पुरानी जीटी रोड स्थित अग्रवाल भवन के प्रांगण में गुरूवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअत
िथि के रूप में मानव अधिकारी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. महेंद्र शर्मा मौजूद थे जबकि अध्यक्षता मिशन के प्रधान सुनील तायल ने की। शिविर में दूर-दराज से पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। शिविर के इस मौके पर 225 महिला-पुरूषों ने टीके लगवाए। मानव अधिकार मिशन द्वारा गुरूवार को अग्रवाल भवन में आयोजित टीकाकरण शिविर का शुभारंभ मुख्यअतिथि डा. महेंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर में होडल स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की टीम द्वारा महिला-पुरूषों को टीके लगाए गए। शिविर में टीके लगवाने वालों का सुबह से ही तांता लगना शुरू हो गया। शिविर में कुल 225 लोगों को पहले व दूसरे टीके लगवाए। इस मौके पर मुख्यअतिथि डा. महेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। सरकार आपकी व आपके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए ही जनता को इस प्रकार के टीकाकरण शिविरों के माध्यम से टीके लगा रहा है। उन्होने के कहा कि भी सरकार को सहयोग करते हुए अपने व अपने परिवार को टीके लगाकर उन्हें सुरक्षित रखना चाहिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डा. पंकज, अनिल गर्ग, प्रथम जैन, दिनेश बिन्दल, सुनील बंसल, सुनील गोयल, सुनील बंसल, आशिष गोयल, डेविड बंसल, कैलाश मंगला के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments