हथीन/माथुर : मिंडकौला बिजली कार्यालय में इंचार्ज की कमी से जूझ रहे बिजली कर्मचारियों ने लगातार तीसरे दिन भी जारी रखा। धरने को संबोधित करते हुए प्रधान लेखराज रावत ने बताया कि कार्यालय में इंच
र्ज नहीं होने के कारण कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। उन्होंने बताया कि लगभग पिछले दो वर्षों से कार्यालय में निगम की तरफ से इंचार्ज की नियुक्ति नहीं की गई है, जिससे कर्मचारियों को लाईनों का रख रखाव करने के लिए जरूरी सामान भी नहीं मिल पाता। जिससे उपभोक्ताओं क कार्य समय से नहीं हो पाता और कर्मचारियों को आए दिन झगडे, गाली-गलौच जैसी स्थिति का सामना करना पडता है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी यूनियन लगातार निगम और अधिकारियों से मंडकौला में इंचार्ज की नियुक्ति की मांग कर रही है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इस कार्यालय में जेई और नियमित फोरमैन की नियुक्ति नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना में मुख्य रूप से सचिव गणेश, उपप्रधान धीरज, वित्त सचिव फूलचंद, जगत, कुलदीप, भूषण देशवाल, महावीर इत्यादि शामिल रहे।
Comments