हथीन/माथुर थाना चांदहट प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसम्बर 2020 को एक शिकायत उमेश कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी गांव मीसा थाना चॉंदहट जिला पलवल बाबत अदालत परिसर पलवल
में चपरासी पद पर नियुक्ति हेतू फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करके पैसे की धोखाधडी करने बारे प्राप्त हुई। जिसकी प्रारंभिक जॉंच साईबर सैल, पलवल द्वारा की गई एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चॉंदहट में इस सम्बंध में मुकदमा नं. 100 धारा 420, 406, 467, 468, 471 के तहत दर्ज किया गया। मामले को तत्परता से निपटाने के दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक द्वारा यशपाल सिंह उप-पुलिस अधीक्षक, शहर पलवल के नेतृृत्व में प्रबंधक थाना चांदहट एवं साईबर सैल की संयुक्त टीम गठित की गई। उपरोक्त संयुक्त टीम द्वारा दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक पलवल के कुषल मार्गदर्षन व दिषा-निर्देष अनुसार तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करते हुए फर्जीवाडे में इस्तेमाल किए बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर का रिकॉर्ड की जॉंच की गई। जिस पर जांच में मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी अर्जुन टाक पुत्र मुनेष कुमार निवासी सी/23-बी, गली नं.-2, चेद विहार, मंडावली, नई दिल्ली को दिनांक 11 जून को साईबर सैल की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार कर, पेश अदालत करके 7 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान 15 जून को आरोपी की निशानदेही पर सह आरोपी विनोद कुमार निवासी बी 81/191, गुरूनानकपुरा, लक्ष्मी नगर, नइ्र्र दिल्ली से गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उपरोक्त वारदात में शामिल आरोपी मनोज निवासी सुरीर जिला मथुरा, यू.पी. तभी से फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। जो गत 7 जुलाई को एसआई तेजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी मनोज उपरोक्त को सुरीर से गिरफ्तार किया तथा आरोपी के कब्जे से 20 मोबाइल सिम कार्ड एवं तीन एटीएम कार्ड बरामद किए गए। आरोपी को आज नियम अनुसार पेश अदालत किया गया, जहां से आरोपी को अदालत ने बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।
Comments