जिला पुलिस का अर्धवार्षिक पीरियड रहा अपराधियों को भारी, लगाया अपराध पर अंकुश-एसएसपी

Khoji NCR
2021-07-08 09:59:51

पलवल पुलिस का अपराधियों को कडा संदेश-अपराधी अपराध छोडे या जिला 50 हजारी इनामी 2 बदमाश सहित 23 वांछित अपराधी धरे हथीन/माथुर : पलवल जिला पुलिस ने पुलिस अधिक्षक दीपक गहलावत के कुशल मार्गदर्शन में क

रोना काल में पिछले 6 महीने की अवधि में एक तरफ जहां दो 50 हजार के ईनामी बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है तो दूसरी तरफ वहीं भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं शराब तथा मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने गुरूवार को एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान बताया कि जब से पुलिस अधिक्षक दीपक गहलावत ने जिले का कार्यभार सम्भाला है तब से लेकर अब तक जिले में क्राइम पर काफी हद तक अंकुश लगा है और शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिक्षक दीपक गहलावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने पिछले 6 महीने के दौरान जो सराहनीय कार्य किए हैं उनमें विशेष उपलब्धियां सीआईए पलवल द्वारा हत्या के मामले में वांछित 50 हजारी के ईनामी बदमाश कपूर निवासी गांव सागरपुर थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद एवं जनक निवासी गांव जनौली को गिरफ्तार किया है थाना मुंडकटी क्षेत्र से नाबालिक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करके हत्या मामले में आरोपी आनंद सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी एम पी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे पलवल में आकर रजिस्ट्री कागजात का दुरुपयोग, फर्जी रबड़ क्लोन तैयार कर ्रद्गक्कस् माध्यम से रुपयों की धोखाधड़ी करने के बहुचर्चित मामले में महिला आरोपी सहित पांच आरोपी पलवल पुलिस के चंगुल में लंबे फंसे, आरोपियों द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देने के आरोप में अलग-अलग थानों में 70 मामले दर्ज एचडीएफसी एटीएम से 36 लाख रुपए की चोरी मामले में तीन आरोपी को दबोचा सभी 36 लाख रुपए भी किए बरामद हत्या जिला पुलिस पलवल द्वारा माह जनवरी से जून 2021 में दर्ज हुए हत्या मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए निम्न अभियोगों मे आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल की है- अभियोग अंकित-27 ट्रेस अभियोग-26 गिरफ्तार आरोपी-22 शस्त्र अधिनियम जिला पुलिस पलवल द्वारा माह जनवरी से जून 2021 में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत निम्न कार्यवाहियां की गई है- अभियोग अंकित-35 गिरफ्तार आरोपी-38 बरामदगी अवैध पिस्तौल/ कट्टा -35 जिंदा कारतूस-28 चाकू -01 एनडीपीएस एक्ट जिला पुलिस पलवल ने माह जनवरी से जून 2021 में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है- अंकित अभियोग-10 आरोपी गिरफ्तार-14 बरामद नशीले पदार्थ गांजा- 187 किलो 513 ग्राम हेरोइन/ स्मैक -106 ग्राम इसके अलावा भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां, दवाई एवं सिरप बरामद आबकारी अधिनियम जिला पुलिस पलवल ने माह जनवरी से जून 2021 में अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है- अंकित अभियोग-168 गिरफ्तार आरोपी-169 बरामद अवैध शराब देसी शराब-3969 बोतलें अंग्रेजी शराब-846 बोतलें अवैध बियर-888 बोतलें कच्ची शराब/लाहन-198 लीटर जुआ अधिनियम जिला पुलिस पलवल ने माह जनवरी से जून 2021 में जुआ एंव सट्टा खेलने वालों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही- अंकित अभियोग-31 आरोपी गिरफ्तार-56 बरामद धनराशि-79605 रुपए गृह भेदन जिला पुलिस पलवल ने माह जनवरी से जून 2021 में गृह भेदन करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही. ट्रेस अभियोग-26 आरोपी गिरफ्तार-35 बरामदगी - 4243000 /-रुपए ( नकदी एवं मूल्यवान वस्तु सहित) लूट जिला पुलिस पलवल ने माह जनवरी से जून 2021 में लूट/स्नैचिंग करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही- ट्रेस अभियोग-12 आरोपी गिरफ्तार-10 बरामदगी - 61300 /-रुपए ( नकदी एवं मूल्यवान वस्तु सहित) वाहन चोरी जिला पुलिस पलवल ने माह जनवरी से जून 2021 में वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही. ट्रेस अभियोग-17 आरोपी गिरफ्तार-15 बरामदगी - 61300 /-रुपए ( नकदी एवं मूल्यवान वस्तु सहित) बरामदगी- करीब 32 लाख रूपए की कीमत के वाहन जिनमें बाइक, ट्रक वगैरह बरामद पुलिस अधीक्षक दीपक गहलात ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध हथियार, अवैध रूप से जुआ व सट्टा, शराब और अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 100, 01275-298065,67 पर तुरन्त सूचित करें। पलवल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्व है तथा अपराधियों के लिए जिला पलवल में कोई स्थान नहीं है।

Comments


Upcoming News