नारनौल 8 जुलाई। उपायुक्त अजय कुमार ने हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला में महेंद्रगढ़, अटेली तथा नांगल चौधरी नगर पालिका की फोटो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 9 जुलाई को हो जाएगा। इसक
े लिए दावे व आपत्ति की सुनवाई करने के लिए तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। दावे व आपत्तियां 16 जुलाई तक दी जा सकती हैं। उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों के अनुसार महेंद्रगढ़ नगर पालिका में महेंद्रगढ़ एसडीएम, अटेली के लिए सीईओ जिला परिषद और नांगल चौधरी नगर पालिका के लिए जिला राजस्व अधिकारी को दावे व आपत्तियों की सुनवाई के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी लगाया गया है। यह सभी अधिकारी संबंधित नगर पालिकाओं के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों के दावे व आपत्तियों की सुनवाई करेंगे। 16 जुलाई के बाद किसी भी दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए आयोग ने नया पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया है, जिसके अनुसार 9 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी और 16 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस को संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी को दावे व आपत्तियों दर्ज करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई तक संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी सभी दावों व आपत्तियों का निपटारा करेंगे। अगर किसी को पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय पर आपत्ति है तो वह 30 जुलाई तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकेगा। उपायुक्त के समक्ष आई अपील का 4 अगस्त तक निपटारा कर दिया जाएगा और आयोग के निर्देशों के अनुसार 18 अगस्त 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
Comments