नगर परिषद् के चुनावों में चेयरमैन के पद के लिए घनश्याम दास चौधरी ने कसी कमर।

Khoji NCR
2021-07-08 09:56:40

कहा, जनसमस्याओं के समाधान के अलावा सिटी बस सर्विस करवाई जाएगी शुरू। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका-पिंजौर नगर परिषद् के चुनावों की तैयारी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुरू कर दी गई है। इसके

साथ ही कालका-पिंजौर में राजनीतिक गतिविधियों का दौर आरंभ हो गया है। चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी व नेता अपने-अपने वार्ड में सक्रिय हो गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सितंबर माह के अंत तक चुनावी बिगुल बज सकता है। चुनावी सरगर्मियों के बीच टगरा साहू निवासी एवं समाजसेवी घनश्याम दास चौधरी जिनका राम नगर में कार्यालय भी है, ने चेयरमैन के पद के लिए अपनी कमर कस ली है। चौधरी का कहना है कि विभिन्न इलाकों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, हर बैठक में उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। घनश्याम दास चौधरी के परिचितों का कहना है कि वह हर समय निस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्य करते हैं जैसे पात्र व्यक्तियों के विभिन्न सरकारी सामाजिक पेंशनों के फॉर्म भरवाने व अटटेस्ट करवाने, लोगों के गलत आये बिजली-पानी के बिलों को विभाग से सही करवाना, तहसील के सम्बंधित कार्य करवाना, आधार कार्ड व राशन कार्ड बनवाने में जरूरतमंदों की मदद करना, लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर उनका समाधान करवाना आदि शामिल है। घनश्याम दास चौधरी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं, जोकि गुर्जर समाज के हित के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं व स्कीमों को लेकर जगह-जगह बैठकें कर रहे हैं। घनश्याम दास चौधरी अपने घरेलू कार्य छोड़कर लोगों के जरूरी कार्य करवाने में हर समय तत्पर रहते हैं। चौधरी का कहना है कि नगर परिषद् बनने के बाद परिषद् का एरिया बढ़ जाएगा। लोगों की मांग है कि परिषद् के एरिया में सिटी बस सर्विस चलाये जाने की आवश्यकता है, जोकि समय की मांग भी है। आवाजाही के लिए सरकार की तरफ से अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने से शहरवासी व गांववासी ऑटो पर ही निर्भर हैं, जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ असुरक्षा का भी खतरा है। चौधरी ने बताया कि शहरवासियों व गांववासियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए परिषद् के एरिया में सिटी बस सर्विस शुरू करवाने पर जोर दिया जाएगा। क्षेत्र में ड्रैनेज सिस्टम ओर पिंजौर की ट्रैफिक समस्या का भी समाधान करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। समाजसेवी घनश्याम दास चौधरी का एकमात्र उद्देश्य है, जरूरतमंद लोगों की सेवा करना, जो वे निस्वार्थ करते रहते हैं। घनश्याम दास चौधरी ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि आने वाले नगर परिषद् के चुनावों में चेयरमैन के पद के लिए अपना समर्थन व आशीर्वाद देकर उन्हें सेवा करने का मौका दें।

Comments


Upcoming News