अनिल विज ने किया खुलासा, कैसे वैक्सीन लेने के बाद भी हो गए कोरोना संक्रमित

Khoji NCR
2020-12-06 08:14:13

नई दिल्ली, । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद आखिर वह कैसे कोरोना से संक्रमित हो गए। अनिल विज ने अपने ताजा बयान में बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही बता द

िया था कि वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज बनेगा। यह खुराक लेने के बाद ही कोरोना से उनकी रक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह इलाज के बाद अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। बता दें कि 20 नवंबर को अनिल विज ने कोरोना का टीक लगाया था। 5 दिसंबर को उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि वह वैक्सीन लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। ICMR को देनी पड़ी थी सफाई अनिल विज को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित होने पर सभी लोगों को हैरान कर दिया था। इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय को सफाई देनी पड़ी। अनिल विज को भारत बायोटेक और ICMR की ओर से विकसित की जा रही कोवैक्सीन की डोज दी गई थी। 20 नवंबर को ली थी वैक्सीन की डोज कोरोना संक्रमित होने के अंबाला कैंट के जिस सिविल अस्पताल में अनिल विज को भर्ती कराया गया था।अनिल विज ने 20 नंवबर को कोवैक्सीन का ट्रायल डोज डॉक्टरों की निगरानी में लिया था। वे हरियाणा में पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने स्वेच्छा से इस टीके का डोज लिया था।

Comments


Upcoming News