चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-खंड के गांव बदोपुर में सामाजिक बुराइयों को लेकर सुरक्षा सेवा न्याय फाउंडेशन, दा अमन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन व मेवात डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में गांव-
गांव में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो आज समय की मांग भी है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौलाना हसन मोहम्मद उपस्थित रहे। आपको बता दें की वर्तमान समय में मेवात का नौजवान युवा नशाखोरी, जुआ सट्टा ऑनलाइन ठगी करने मैं पुरी तरह से लिप्त हो गया है, जिसकी वजह से आज समाज की इमेज गिरती जा रही है। अगर समय रहते मेवात के नौजवान युवाओं को इस गलत रास्ते से नही रोका गया तो इसका खामियाजा मेवात के नौजवानों को भुगतना पड़ेगा। आए दिन हमारी बहन बेटियां दहेज की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। आज के वक्त बेटी वालों को अपनी बेटी का रिश्ता करना बड़ा चुनौती पूर्ण बन गया है। इसलिए दहेज लेने देने पर रोक लगनी चाहिए, जिससे हमारा गरीब तबका के लोग भी अपनी बेटियों की शादीयॉ आसानी से कर सकें और बाकी रही सही कसर हमारे समाज के नौजवानों ने नशा और जुआ सट्टा से पूरी कर दी है। जुआ सट्टा की वजह से मेवात के नौजवान साथी तो परेशान हैं ही लेकिन परिवार को भी तबाह और बर्बाद करके रख दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि शादियों में बेफिजूल खर्च ना करें और बहुत ज्यादा रुपयों का टेंट ना लगावें, धूलगोले व डीजे में भी पैसे बर्बाद ना करें। कार्यक्रम के आखिर मे मौलाना हसन मौहम्मद नें देश में अमन, शांति कायम करने की दुआ फरमाई। सुरक्षा सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जफरुद्दीन गूमल ने कहा की हम सबको मिलकर दहेज रूपी राक्षस को इस मेवात से ही नहीं समस्त भारत से खत्म करने की ठानी है। आज का नौजवान जुआ सट्टा में भी पूरी तरीके से जकड़ गया है और इतना ही नहीं ऑनलाइन ठगी का भी नया बिजनेस मार्केट में आया है। ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए दबिस दे रही है मगर लोग मानने को ही तैयार नहीं हैं। इसलिए लोगों को गांव गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है। दा अमन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद ईशाक खांन ने बताया की दहेज की वजह से आज मेवात खोखला हो रहा है। मेवात में नशाखोरी भी जोरों पर चल रही है और रही सही कसर मेवात के नौजवानों ने जुआ सट्टे में लगा दी है। मोहम्मद ईशाक साहब ने कहा कि इन सब बुराइयों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मां बाप को भी अपनी औलाद के प्रति ध्यान देना बहुत जरूरी है। अपने बच्चों को खाली ना रहने दें और उनको कहीं ना कहीं काम पर लगा दें, क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। इसलिए सभी नौजवान साथी अपने-अपने कामों पर ध्यान दें। तब जाकर मेवात को खुशहाल बना कर रखा जा सकता है। मेवात डेवलपमेंट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुभान खांन साइंटिस्ट का कहना है की दहेज की वजह से हमारी बेटियां की शादियां समय पर नहीं हो पाती है, जिसका असर आप और हम आए दिन फेसबुक पर देख सकते हैं। आज के वक्त बेटियों की शादी करना बड़ा दुर्लभ हो गया है इसलिए शादियों को आसान बनाने के लिए गांव-गांव जाकर उलेमा हजरात के माध्यम से लोगों को दीन और हदीस की रोशनी में सुन्नत तरीका पर रिश्ता करने के लिए लोगों को जागरूक करने की मुहीम मेवात के खंड फिरोजपुर झिरका से शुरू की गई है, ताकि हमारी बेटियों की शादियां समय पर हो सके और समाज को स्वच्छ और हरा भरा बना सकें। इस मौके पर युनुस खांन, इलियास, आस मौहम्मद, हारून खांन, रोशन याकूब, मौहम्मद जुबेर खांन, समसुदीन, शाहाबुदीन, ईस्माईल, इसलाम, जाबिद, हाजी अचपल, मलखांं, आबिद आदि उपस्थित रहे।
Comments