धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने चाकू से हमला करके मोटरसाईकिल छीनने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाडी ज
ला के माजरा श्योराज निवासी रविन्द्र उर्फ कार्तिक के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता लाजपत पुत्र बलबीर सिंह निवासी कालका रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं दिल्ली इन्कमटैक्स पीसी आईटी मे कोंट्रेक्ट पर एमटीएस पद पर कार्यरत हूं। गत 28 जून को मैं अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर ड्यूटी करके गाँव आ रहा था। शाम के समय जब मै अपने गांव की सीमा में कालका-संगवाडी रोड पर पहुचा तो एक स्कुटी पर दो लडके सवार होकर हमारे गांव कालका की तरफ से आए और मेरी मोटरसाईकिल के आगे स्कुटी लगाकर मुझे धक्का दिया। इसके बाद वो मेरी मोटरसाईकिल छीनने लगे। जब मैने इसका विरोध किया तो स्कुटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने हाथ मे लिये हुये चाकू से मुझपर वार किया जिससे घायल होकर मैं मौके पर ही गिर गया। इसके बाद उनमे से एक लड़का मेरी मोटरसाईकिल छीनकर भाग गया तथा दूसरा स्कूटी पर सवार होकर भाग गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर एक आरोपी धीरज उर्फ अमन निवासी मांढैया को 05 जुलाई को गिरफतार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान पुछताछ मे साथी आरोपी रविन्द्र उर्फ कार्तिक निवासी माजरा श्योराज का नाम सामने आने पर पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए दुसरे साथी आरोपी रविन्द्र उर्फ कार्तिक पुत्र राकेश कुमार निवासी माजरा श्योराज जिला रेवाड़ी को कल गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के कब्जा से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी व चाकू भी बरामद कर लिया है।
Comments