हथीन/माथुर : हथीन शहर के बस अडडा क्षेत्र को जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। आए दिन कहीं ना कहीं जाम लगे रहते हैं। कभी रैस्ट हाऊस चौक पर तो कभी आईटीआई के सामने तो कभी सरकारी अस्पताल के सामने। जा
लगने का मुख्य कारण सडक के दोनों और फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा किया गया अतिक्रमण है। जिसके चलते आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को सरकारी अस्पताल के सामने जाम लग गया। भीष्ण गर्मी के चलते जाम में फंसे वाहन चालकों एवं आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पडा। लोगों की मांग है कि एक तो रैस्ट हाऊस चौक पर ट्रेफिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाए, जोकि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रख सके और दूसरा बस अडडा क्षेत्र में सडक के दोनों साईडों में किए गए अतिक्रमण हटवाया जाए। ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।
Comments