जयपुर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लिए गए चोरों की रिमांड अवधि पूरी होने के पश्चात हथीन अदालत में पेश कर भेजा जेल

Khoji NCR
2021-07-07 11:22:03

हथीन/माथुर : सिटी चौकी पुलिस द्वारा जयपुर जेल से प्रोडेक्शन पर लाए गए दोनों शातिर चोरों की रिमांड अवधि पूरी होने के पश्चात आज उन्हें हथीन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया

या है। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि हथीन के जलेब खान कॉलोनी से जो मोटरसाइकिल उन्होंने चुराई थी, उसकी नम्बर प्लेट को तोडकर झिर्र नहर में फैंक दिया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पता चला कि उन्होंने हथीन में अन्य कोई मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि सिटी चौकी पुलिस राजस्थान के जुरहेडा निवासी वसीम उर्फ सुस्सा पुत्र सब्बीर और नदीम उर्फ कालू पुत्र फारूक को जयपुर जेल से प्रोडैक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ था।

Comments


Upcoming News