सरकारी राशन की कालाबाजारी करने के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धर पकड जारी

Khoji NCR
2021-07-07 11:19:17

हथीन/माथुर : हथीन के हैफेड गोदाम से डिपो पर जा रहे सरकारी राशन के गेहूं के कटटों को होडल डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारकर हसनपुर की एक आटा मिल से बरामद कर मौके पर ही दोनों टैम

्पो चालकों व क्लीनरों को पकडकर हसनपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराकर इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान हथीन के एएफएसओ सुरेश कुमार पांचाल और ठेकेदार दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। जिनकी रिमांड अवधि आज पूरी हो जाएगी और उक्त दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं इस दरमियान पुलिस रिमांड के दौरान गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने खाद्यय एवं आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी तथा लगभग एक दर्जन डिपो होल्डरों के शामिल होने की बात कबूल की है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। वहीं इसी बीच इस मामले में शामिल एक और आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस रिमांड के दौरान कुछ नाम और उजागर हुए हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News