हथीन डीएसपी ने पीसी कर दी जानकारी हथीन/माथुर : बुधवार को हथीन के लघु सचिवालय स्थित डीएसपी कार्यालय में हथीन के डीएसपी रतनदीप बाली ने एक पै्रसवार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुए बताया कि बहीन
ाना अंर्तगत गांव गहलब में तीन जून को हुई डिगम्बर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पलवल के आगरा चौक से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ सल्ली निवासी गहलब पर पुलिस महानिदेशक ने 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। डीएसपी रतनदीप बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक की पूछताछ के दौरान पता चला है कि डिगम्बर उर्फ डिग्गल निवासी अल्लिका की 3 जून की रात करीब 9 बजे गांव गहलब के निकट विक्की उर्फ विकास, राहुल निवासी अल्लिका और अमित उर्फ सल्ली निवासी गहलब सहित 8 नामजद व 10-12 अन्य सहयोगियों द्वारा हममशिवरा होकर अवैध हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संदर्भ में मृतक के चचेरे भाई सौरभ की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने 4 जून को विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने आरोपी विक्की उर्फ विकास, राहुल निवासी अल्लिक और अमित उर्फ सल्ली निवासी गहलब की गिरफ्तारी हेतू प्रत्येक पर 25-25 हजार रूपये ईनाम घोषित किया हुआ है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक दीपक गहलावत के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू पलवल सीआईए और साईबर सैल की संयुक्त टीम का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। डीएसपी रतनदीप बाली ने बताया कि उपरोक्त टीम द्वारा विश्वसनीय सूत्रों एवं साईबर सैल की मदद से आरोपी अमित उर्फ सल्ली निवासी गहलब को कल पलवल के आगरा चौक से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में पलवल सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार, उपनिरीक्षक शहीद अहमद, प्रधान सिपाही विनोद प्रभारी साईबर सैल, प्रधान सिपाही नरेन्द्र, सिपाही सोनू, रविन्द्र, हनीफ, संदीप, नीरज और मनोज शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि उपरोक्त वारदात को गांव अल्लिका में मृतक व आरोपी पक्ष के बीच चल रही पुरानी रंजिश व गुटबाजी के तहत अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के विरूद्ध पहले भी आरोपी पक्ष द्वारा अभियोग संख्या 443/219 धारा 148, 149, 365, 307 के तहत थाना सदर पलवल में दर्ज करवाया हुआ है। जिसमें मृतक डिगम्बर को 2 सितम्बर 2019 को गिरफ्तार किया गया था। जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ सल्ली के खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के तहत 6 मुकदमें भी दर्ज हैं।
Comments