ढोसी के पहाड़ के ऊपर टूरिस्ट रिसोर्ट विकसित करने के लिए विधायक ने की मुख्यमंत्री से चर्चा

Khoji NCR
2021-07-07 09:53:12

नारनौल, 7 जुलाई। गत मंगलवार को चंडीगढ़ में नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर मुलाकात कर ढोसी के पहाड़ पर एक टूरिस्ट रिसोर्ट विकसित करने के लिए व्य

पक विचार विमर्स किया। डा. यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि इस पहाड़ के ऊपर 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र समतल मैदान के रूप में उपलब्ध है तथा इसे और भी बढ़ाया जा सकता है। इस जगह अगर एक रिजॉर्ट विकसित किया जाए और उसे रोपवे ट्राली मार्ग से जोड़ दिया जाए तो यह सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन सकता है। सर्दियों में राजस्थान को जाने वाले बड़ी संख्या में यूरोपियन टूरिस्ट इसी रास्ते से गुजरते हैं और ऐसे टूरिस्ट के लिए यदि यहां रुकने की व्यवस्था कर दी जाए तो शहर में उपलब्ध ऐतिहासिक स्थानों का महत्व और भी बढ़ जाएगा और इन स्थानों को देखने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट शहर में आना प्रारंभ कर देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री को यह भी अनुरोध किया कि पहाड़ के नीचे की तलहटी में एक उचित ऊंचाई तक पत्थरों में सोलर पैनल लगाकर एक बड़ा सोलर प्लांट भी स्थापित किया जा सकता है। इससे इस प्रस्तावित टूरिस्ट सेंटर के अतिरिक्त गांव को भी बिजली उपलब्ध करवाई जा सकती है। डा. यादव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस विषय पर पूरा अध्ययन करने के बाद इस पर एक प्रोजेक्ट बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने स्वयं पहाड़ के उपर आकर इस जगह का निरीक्षण शीघ्र करने की इच्छा जाहिर की है। जिला प्रशासन को पहाड़ पर हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था के बारे जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था होने के बाद मुख्यमंत्री स्वयं इस स्थान का निरीक्षण करेंगे। डा. यादव ने उम्मीद जाहिर की है कि इस विषय में जरूर सकारात्मक कदम बढ़ाए जाएंगे।

Comments


Upcoming News