नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने को निकाली 55वीं जागरूकता यात्रा

Khoji NCR
2021-07-07 09:48:12

नशा छोड़ने के लिए 9050891508 पर सम्पर्क करें कुरुक्षेत्र,7जुलाई (सुदेश गोयल): प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. नशे के विरु

्ध कुरुक्षेत्र में यह 55वीं जागरूकता यात्रा है. यह यात्रा पीपली से आरम्भ करके शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही थी. प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के कार्यकारी प्रधान डॉ. अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद, प्रवक्ता राजेश कुमार और प्रेम चंद ने इस जागरूकता अभियान में भाग लिया. प्रयास शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन, दिशानिर्देशों से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया हुआ है जिसके अंतर्गत हरियाणा प्रान्त के सभी शहरों में ये जागरूकता के कार्यक्रम चल रहे हैं. इन जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप लोग नशा छोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं जिनका निशुल्क उपचार कराया जा रहा है और साथ ही उनके रहने से खाने पीने का खर्च भी वहन किया जा रहा है. इस दिशा में कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और करनाल के लोगों के उपचार के पश्चात वे नशा छोड़ चुके हैं. अभी भी कुछ युवाओं का उपचार चल रहा है. यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह टोल फ्री मोबाइल संख्या 9050891508 पर सम्पर्क कर सकता है और साथ ही नशे के व्यापार को रोकने के लिए भी ऐसे व्यक्तियों की जानकारी भी इस मोबाइल पर दे सकते हैं. सुचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जाता है.

Comments


Upcoming News