सीज़नल चेंज के दौरान स्ट्रेट हों या कर्ली हर तरह के बालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। टूटने-झड़ने के साथ उलझे बाल पूरी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। ऐसे में महज ऑयलिंग और शैंपू क
ना काफी नहीं होता। थोड़ी और एक्स्ट्रा केयर की भी जरूरत होती है। तो बिना देर किए आइए जान लेते हैं कर्ली हेयर केयर टिप्स के बारे में। - बालों के लिए वेवी जेल का प्रयोग करें। ये बालों में नमी बनाए रखने और कर्ल पैटर्न को बढ़ाने में मदद करने के लिए बहुत अच्छे होते हैं। अपने घुंघराले बालों को मॉयस्चराइज़ करने के लिए कंडिशनर के बाद जेल लगाएं। - घुंघराले बालों पर शिया बटर और तिल के तेल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें नेचुरल यूवी फिल्टरिंग प्रॉपर्टीज़ हों। अगर आप धूप में बाहर निकल रही हैं तो एसपीएफ रेटिंग वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। बदलते मौसम के दौरान फ्रेग्रेन्स-फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जो घुंघराले बालों को तरोताजा बनाए रखने में मदद करें। एक स्टाइलिंग जेल चुनें, जो बालों को स्मूद, चमकदार और एक प्रोटेक्टिव बैरियर प्रदान करें। - घुंघराले बालों पर सल्फेट-फ्री हेयर केयर प्रोडक्ट ही लगाएं। साथ ही, स्कैल्प के पीएच लेवल को भी बैलेंस करता है, जो इरिटेशन और एलर्जी को रोकता है। बालों को हफ्ते में 2-3 बार ऐसे शैंपू से धोएं, जो स्कैल्प को साफ रखने के लिए घुंघराले बालों के लिए काम करता है। ऐसे शैंपू का चुनाव करें, जिसमें कीटोकोनाजोल हो, जो बालों को फंगल इंफेक्शन से बचाता है। - तापमान में वृद्धि के कारण, घुंघराले बाल हाई हीट के संपर्क में आते हैं और हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करने से बाल ड्राई हो जाते हैं। इससे बालों को अधिक नुकसान होता है। तापमान बढ़ने पर हीट स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें। इस सीज़नल चेंज के दौरान कर्ली बालों के लिए किसी भी तरह के हार्ड ब्लीच या केमिकल्स का इस्तेमाल करने से बचें। यह बालों को और भी ज्यादा डिहाइड्रेट कर देती है। कर्ली बालों में नियमित रूप से तेल लगाकर मॉयस्चराइज रखें, क्योंकि कर्ल के सिरे जल्दी डैमेज्ड हो जाते हैं, जो बालों के टूटने या दो मुंहे होने का एक प्रमुख कारण बनते हैं।
Comments