राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को किया जायेगा : प्रतीक जैन

Khoji NCR
2021-07-06 11:24:42

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई को नूह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग व जिला

विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रतीक जैन निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक के केसों का निपटारा किया जाना है। उलेखनीय है कि जिला विधिक प्राधिकरण आगामी 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर डालसा के सीजेएम प्रतीक जैन ने वचूर्वल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिय। डालसा के सीजेएम प्रतीक जैन कहा कि पहले 8 जुलाई को प्री लोक अदालत लगाई जायगी व राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों को निपटाने के लिये विशेष रूप से कार्य किया जाना है। सभी को निर्देश दिय गय की राजस्व सबंधी,वाहन चालक सबंधी, बैंक ऋण, विधुत संबधी, पेयजल संबधी, बैंक खातों, डोमेस्टिक वायलेंस केसों का निपटान के लिए संबधी अधिकारियों दुवारा विशष कार्य किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष लबिंत केसों व आवेदनो को निपटाने के विशेष प्रयास किया जायेगा।

Comments


Upcoming News