डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 154 लाभपात्रों को मिले 75 लाख

Khoji NCR
2021-07-06 11:20:14

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। डा. भीम राव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 31 मार्च तक जिला रेवाड़ी में कल्याण विभाग द्वारा 154 लाभपात्रों को 75 लाख रुपए की मदद की गई। इस योजना के अंतर्गत

नुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मकान की मरम्मत के लिए 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को प्लाट की रजिस्ट्री या प्लाट का सबूत, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल, बैंक कॉपी, बिजली बिल तथा मिस्त्री से सादे कागज पर लागत का सत्यापित विवरण, चूल्हा टैक्स की रसीद इत्यादि की सत्यापित प्रति आनलाईन आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी। जबकि जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में इस बारे हार्ड कोपी जमा नहीं करनी होती। मंगलवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा समय-समय पर डा. भीम राव अंबेडकर आवास नवीनकरण योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, अत्याचार अधिनियम, पंचायत प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना व डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृति योजनाओं के बारे में जागरुकता के साथ-साथ आवेदकों को सरलता से योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

Comments


Upcoming News