हथीन/माथुर : उटावड गांव में गौ तस्करों द्वारा गौवंश तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कोरपिओ गाडी को पुलिस ने गौ तस्करों के घर छापामारी कर उक्त गाडी को अपने कब्जे में ले लिया है। स्क्रीन पर आप जो
स्कोरपिओ गाडी देख रहे हैं यह वहीं गाडी है, जिसमें गौ तस्कर गौवंश को वध के लिए लाते हैं। पुलिस को धोखा देने के लिए इस गाडी पर एक तरफ जहां बीजेपी की झंडी लगाई हुई है तो दूसरी तरफ वहीं शीशे पर पुलिस का लोगो भी लगाया हुआ है, ताकि हर किसी की गाडी को रोकने की हिम्मत न पड सके। गौ तस्करों ने गौवंश की तस्करी के लिए स्कोरपिओ गाडी को बकायदा पूरी तरह तैयार किया हुआ है। अंदर की जो सीटें सवारियों के बैठने के लिए होती हैं, उन सीटों को निकाला हुआ है ताकि उस खाली स्पेस में गौवंश को लादकर ले जाया जा सके। गौरतलब है कि गौ तस्करों द्वारा पहले जहां बडे वाहनों ट्रक आदि को गौ तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता था, वहीं अब पुलिस की आंखों में धूल झोंकने व पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल करने शुरू कर दिए हैं। कई बार टैंकरों, मारूति कार तथा लग्जरी कारों को भी गौ तस्करी में पुलिस द्वारा पकडा जा चुका है।
Comments