तावडू में डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।

Khoji NCR
2021-07-06 11:06:48

तावडू, 6 जुलाई (दिनेश कुमार): शहर के सैनीपुरा में स्थित मालती वाटिका में मंगलवार को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। वहीं एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्र

द्धांजली देकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आहवान भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। डॉक्टर मुखर्जी अपने पिता का अनुसरण करते हुए अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में सफलताएं अर्जित कर ली थीं। डाक्टर मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उन्होंने बहुत से गैर कांग्रेसी हिन्दुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबन्धन का निर्माण किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आहवान किया। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग, धर्मेन्द्र भारद्वाज, नरेश ढल्ल, सरपंच कुलदीप आदि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News