तावडू, 6 जुलाई (दिनेश कुमार): शहर में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली आदि की पूर्ति प्रशासन से नहीं हो पा रही है। जिससे शहरवासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है। लोगों का कहना है कि जब प्रश
ासन इन मूलभूत सुविधाओं को ही पूरा नहीं कर पा रहा है तो कोरोना, मलेरिया आदि फैलने से कैसे रोक पाएगा। शहर के प्रत्येक वार्ड में कहीं न कहीं पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर वार्डवासी संबंधित अधिकारी सहित एसडीएम डाक्टर नरेश कुमार से भी मिले। शहर के वार्ड नंबर 4 कोलंबिया कॉटेज स्कूल के समाने वाली गली की सीमा रानी, कविता रानी, रेणू, दिनेश कुमार, वार्ड नंबर 11 निवासी सरोज, कविता, मनीषा, नीलम, सुनिता, सविता, सुधा आदि ने बताया कि मात्र मूलभूत सुविधाओं के चलते उन्हें एसडीएम तक शिकायत देनी पडती है। तब भी संबंधित विभाग के कानों तक जूं भी नहीं रेंगती। गृहणियों का कहना था कि उन्हें रात-रात भर जाग कर पेयजल भरने का इंतजार करना पडता है। तब कहीं जाकर पेयजल मिल पाता है। वहीं अन्य घरेलू कार्यों के लिए पानी उन्हें दूर दराज से लेकर आना पडता है। वहीं मंगलवार को वार्ड नंबर 11 की गृणियां पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची। जिन्होंने लिखित शिकायत पत्र में दर्शाया कि रेवाडी रोड वाला बोर फेल हो गया है। विभाग ने गुंबदों में 1 नया टयूबवैल लगाया है। जिससे उनके वार्ड की सप्लाई जोडकर समस्या का समाधान किया जाए। गृहणियों का कहना था कि क्या मूलभूत सुविधाएं भी प्रशासन नहीं दे सकता तो ऐसे प्रशासन का क्या फायदा। एसडीएम डाक्टर नरेश कुमार ने बताया कि जिन वार्डों की पानी की समस्या है, संबंधित विभाग को जल्द उसे निपटाने के आदेश किए हैं। सभी के टाईम फिक्स कर दिया गया कि और दिए गए समय में समस्या का समाधान किया जाएगा।
Comments