पंचों व पंचायत समिति सदस्यों के पदों को आरक्षित करने के लिए 13 को लघु सचिवालय में होगा ड्रा.

Khoji NCR
2021-07-06 10:23:50

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव)÷ हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक के दिशा-निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के पंचों व पंचायत समिति सदस्यों के पदों को आरक्षित करने के लिए 13 जुलाई को लघ

ु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में ड्रा ऑफ लोटस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नारनौल एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को 5 खंडों नारनौल, नांगल चौधरी, निजामपुर, अटेली व सिहमा खंड के पंचों व पंचायत समिति सदस्यों के पदों को आरक्षित करने के लिए लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में ड्रा ऑफ लोटस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खंड नांगल चौधरी का सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में ड्रा ऑफ लोटस का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार खंड निजामपुर का 11.30 बजे, अटेली का दोपहर 12 बजे, नारनौल का दोपहर 12.30 बजे व खंड सिहमा का दोपहर 1 बजे पंचों व पंचायत समिति सदस्यों के पदों को आरक्षित करने के लिए लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में ड्रा ऑफ लोटस का आयोजन किया जाएगा। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 को सिरोही बहाली व पटीकरा में किया जाएगा कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन नारनौल, 6 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को गांव सिरोही बहाली व पटीकरा में कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन ने बताया कि 11 जुलाई को गांव सिरोही बहाली में आयोजित कानूनी साक्षरता शिविर में अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय व पटीकरा में अधिवक्ता रमेश कुमार कानूनी साक्षरता शिविर में लोगों को जानकारी देंगे। इन शिविरोंं का आयोजन सुबह 10 बजे किया जाएगा। विश्व अंतरराष्टï्रीय न्याय दिवस के अवसर पर 17 को कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन नारनौल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन ने बताया कि विश्व अंतरराष्टï्रीय न्याय दिवस के अवसर पर 17 को गांव हुडीना व बिहाली में कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंंने बताया कि गांव हुडीना में अधिवक्ता अजय कुमार पांडेय व बिहाली में अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह सुरेडिया कानूनी साक्षरता शिविरों में जानकारी देंगे। इन शिविरोंं का आयोजन सुबह 10 बजे किया जाएगा।

Comments


Upcoming News