युवा भाजपा नेता चौ0 ताहिर हुसैन ने डाॅo श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पखवाड़ा अवसर पर वृक्षारोपण किया

Khoji NCR
2021-07-06 10:04:12

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह भाजपा द्वारा दी जा रही हर जिम्मेदारी को निभा रहे हैं युवा भाजपा नेता चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट सोमवार को नूंह विधानसभा के गाँव मेवली, शेखपुर, मेवली खुर्द व कोटला मे

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौo ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के सुपुत्र व युवा भाजपा नेता चौo ताहिर हुसैन एडवोकेट ने डाॅo श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पखवाड़ा अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता चौo ताहिर हुसैन एडवोकेट ने प्रसिद्ध शिक्षाविद डाॅo श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट ने बताया कि डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ। उन्होंने कहा कि डाॅ0 श्यामा प्रसाद एक महान शिक्षाविद और चिंतक होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे, जिन्हें आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे। संसद में उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा था। संसद में दिए अपने भाषणों में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है।

Comments


Upcoming News