गर्मियों में किसी फंक्शन, पार्टी, डे आउटिंग, किटी पार्टी के लिए अगर आप साड़ी पहनने जा रही हैं तो जाहिर सी बात है आप लाइट फैब्रिक वाली साड़ियां चुनती हैं लेकिन लाइट साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज
पहनकर डेफिनेटली आप कंफर्टेबल तो नहीं रह सकती। ऐसे में एक नजर डालें यहां दिए गए ब्लाउज़ ऑप्शन्स पर, जो हैं गर्मियों के हिसाब से एकदम बेस्ट। डीप वी-नेक ब्लाउजेज़ देखने में बहुत ही स्टनिंग और ग्रेसफुल लगते हैं खासतौर से सिल्क साड़ियों पर। हेल्दी फीगर हो या फिर बहुत स्लिम, डीप वी-नेक ब्लाउजेज़ दोनों पर ही जंचते हैं। ब्लाउज़ के बैक को आप अपने कंफर्ट के हिसाब से रख सकती हैं। वैसे डीप वी-नेक फ्रंट है तो पीछे से फुल कवर ज्यादा अच्छा लगता है। क्योंकि मौसम गर्मी का है तो इसे स्लीवलेस या एल्बो स्लीव का बनवाएं। कुछ महिलाएं इस तरह के ब्लाउजेज़ पहनने में शर्माती हैं लेकिन यकीन मानिए देखने में ये बहुत ही स्टनिंग लगते हैं। अपने कंफर्ट के हिसाब से आप इसे डीप भी कर सकती हैं और हाई भी। कॉटन और हैंडलूम साड़ियों के साथ इस तरह के ब्लाउज़ बहुत सुंदर लगते हैं। तो चिलचिलाती गर्मी में किटी पार्टी अटैंड करनी हो या फिर फ्रेंड्स के साथ आउटिंग। दोनों के ही लिए ये है बेस्ट ऑप्शन। साड़ी के साथ कट-आउट ब्लाउज़ भी बेहद क्लासी लगते हैं। सबसे अच्छी बात कि कट-आउट ब्लाउज़ का शेप और कट आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं। इसका स्टाइल आप खुद सेट कर सकती हैं। स्लीवलेस के साथ तो ये डिज़ाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। की-होल नेकलाइन ब्लाउज़ पैटर्न महिलाओं का पसंदीदा इसलिए है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा एफर्ट किए बिना पाया जा सकता है स्टाइलिश लुक। फ्रंट से ब्लाउज़ का नेक वी, बोट, राउंड रखकर पीछे से हल्का कट दिया जाता है जैसा इस पिक्चर में आप देख रहे हैं। कॉटन और हैंडलूम साड़ियों के साथ इस तरह के ब्लाउज़ बहुत जंचते हैं। की-होल का साइज़ आप अपने कंफर्ट के हिसाब से कम या ज्यादा रखवा सकती हैं। नो डाउट चिलचिलाती गर्मी में साड़ी पहनने की जब भी बात होती है स्लीवलेस ब्लाउज़ ही उसके साथ सबसे कंफर्टेबल ऑप्शन होते हैं। जिसे आप सिल्क से लेकर कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन, हैंडलूम किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं और ये हर तरह के फंक्शन और पार्टी में शानदार लगते हैं।
Comments