लक्जमबर्ग,। लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल (Xavier Bettel) कोरोना संक्रमित हैं। टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें रविवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। यह जानकारी स्थानीय म
ीडिया ने दी है। लक्जमबर्ग के मंत्रालय के अनुसार, उनका और भी जांच किया जा रहा है और 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा। यह जानकारी ब्रॉडकास्टर RTL ने दी। जून के अंत में बेटल ब्रुसेल्स में दो दिवसीय EU समिट में गए थे जहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
Comments