एक दिन की रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयोग देसी कट्टा बरामद हथीन/माथुर : शहर थाना पलवल पुलिस की चौकी भवनकुंड पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सू
ना प्राप्त हुई कि निजी कार्यालय पर युवक को गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाला एक आरोपी सोहना रोड पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की उर्फ कालू पुत्र सोहनलाल निवासी बांस मोहल्ला पलवल के रूप में हुई। आरोपी ने गत 30 मई की रात को पैसों के लेन-देन के चलते अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शहर स्थित निजी कार्यालय पर फायरिंग की थी। जिस दौरान कार्यालय पर रसोईए का काम करने वाले रोहित निवासी अग्रसैन कालोनी पलवल तथा मूल निवासी गांव फरैदा जिला बुलनशहर (यूपी) को गोली लगी थी। घायल अवस्था में रोहित को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग देसी कट्टा बरामद किया गया है। जो आज रविवार आरोपी को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फरार साथियों के बारे में पुलिस पूरी तरह से सरगर्मी से जुटी हुई है।
Comments