अधिकारी ने प्रशासक पर बिना जानकारी एक करोड़ रुपए निकालने का लगाया आरोप

Khoji NCR
2021-07-04 11:29:07

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- फिरोजपुर झिरका पंचायत समिति के खाते से करीब एक करोड़ रुपए की राशि निकालने का मामला सामने आया है। आरोप यह है कि यह राशि बिना खंड विकास पंचायत अधिकारी की जानकारी के न

िकाली गई है। बैंक से नए चेक बुक भी जारी कराई गई है। खंड विकास व पंचायत अधिकारी ने पंचायत विभाग के निदेशक और जिला उपायुक्त नूँँह को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं जिला उपायुक्त ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए, 2 जुलाई को नगीना व फिरोजपुर झिरका के बैंक में खुले खाते को फ्रीज कराने के आदेश दे दिए हैं। खंड विकास पंचायत अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति के खाते से 28 जून को चेक संख्या 699645 से 42 लाख,33 हज़ार,300 रुपए 29 जून को चेक संख्या 699643 से 43 लाख, 15 हज़ार, 900 रुपए व 3 जुलाई को चेक संख्या 699644 से 14 लाख रुपए की निकासी की गई है। कुल राशि 99 लाख 49 हज़ार दौसों रुपए बनती है। यह राशि रौनक इंटरप्राइजेज,देड़वाल ट्रेडिंग कंपनी और अनवर हुसैन के खाते में गई है। नियमानुसार पंचायत समिति के इस खाते से जो यह राशि निकाली गई है। वह प्रशासक व बीडीपीओ का जॉइंट खाता था। इस खाते में ऑनलाइन ही भुगतान किया जा सकता है, लेकिन नियमों के विरुद्ध जाकर यह राशि निकाली गई। पंचायत अधिकारी मोहन सिंह का आरोप है कि पीआरआई एफ़एफ़सी खाते से यह राशि निकाली गई। इस कार्य में किसी प्रकार का लेखा जोखा लेखाकार को प्रस्तुत नहीं किया गया है। समिति के विकास के लिए निकाली गई है राशि बिना प्रस्ताव के निकाली गई है। नियमानुसार पंचायत समिति के सदस्यों की मांग पर समस्त वार्डों के कार्य कराए जाते हैं। वहीं इस मामले को लेकर पंचायत समिति की तत्कालीन चेयरपर्सन मुमताज बेगम,पूर्व वाईस चैयरमैन इरशाद, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य शमीम अहमद ने भी शिकायत देकर इस मामले की जांच कराने की मांग की। यह सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। नियमानुसार ही खाते से पैसे निकाले गए हैं, पंचायत समिति के तहत जो भी कार्य हुए हैं वह सभी विभागीय है। जिन सोसायटी व फार्म ने यह कार्य किया है। उनका बकाया और पिछला बकाया पैसा दिया गया है। कार्यों के बिल आदि कागजात के आधार पर ही पेमेंट की गई है।

Comments


Upcoming News