जिला उपायुक्त ने नूहं ज़िले के धार्मिक तथा सामाजिक नेताओं के साथ वक्सीनेशन पर की चर्चा

Khoji NCR
2021-07-04 11:11:37

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह आज नूहं जिला उपायुक्त श्री शांति सिंह ने ज़िले के धार्मिक तथा सामाजिक नेताओं के साथ कोविड वक्सीनेशन से जुड़े फायदे और अफवाओं पर एक विशेष बैठक बुलाई। बैठक में बहुत

े डॉक्टर तथ विशेषज्ञों ने भी कोरोना की दूसरी तथा संभावित तीसरी लहर और उसकी रोकथाम पर भी अपनी राय राखी। मेवात के सभी धार्मिक गुरुओं ने टीकाकरण का समर्थन किया और ज़िले को 100 फीसदी कोरोना मुक्त कराने के हर सम्भव प्रयास का समर्थन किया। जिला उपायुक्त ने सभी भागीदारी करने वालों से नीति आयोग द्वारा संचालित “ सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान” को हर सम्भव सहयोग करने का आह्वान किया। प्रोग्राम के अंतर्गत नूह जिले में कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन/पीरामल फाउंडेशन की टीम ने प्रथम ऑनलाइन वालंटियर ट्रेनिंग आयोजित भी की जा रही रही है | आज के इस वेबिनार का आयोजन डोनेट एन आवर के द्वारा किया गया जिसमे ज़िले के सभी मौजूदा लोगो ने भाग लिया था। डॉक्टर मीनाक्षी और अन्य विशेषज्ञों ने वास्तविकता तथा अफवाओं पर बात की थी। जनाब हारुन साहब अमीर- -ए जमात, मौलवी याहया , साबिर आदि ने अपना धार्मिक फ्लू रखा और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। “ सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान” के वालंटियर 700 परिवारों से सीधे संपर्क कर जागरूकता अभियान पर कार्य कर रहे होंगे | इस प्रोग्राम के इंचार्ज श्री मुफीद अहमद और नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अभियान को जिला उपायुक्त के संरक्षण और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डाक्टर बसंत दुबे के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है | इसके साथ ही नूह में कार्यरत अन्य स्वयंसेवी संस्थाए सार्ड, मेवात कारवा,परिवार सेवा संस्थान ,केयर इण्डिया,सुकारिया फाउंडेशन,सेहगल फाउंडेशन आदि के साथ भी मिलकर उनके सहयोग से अभियान को आगे बढाया जा रहा हैं | इसी सन्दर्भ में स्थानीय वालंटियर को अभियान से जोड़ने के लिए GEETI ,BITE संस्था प्रधानों के साथ बातचीत कर ,इन संस्थाओं में शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं से संपर्क कर उनको अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं | नूह में इस तरह लगभग 500 वालंटियर आने वाले समय में तैयार किये जाएंगे और वे लगभग 12000 परिवारों से सीधे संपर्क कर 1 लाख से अधिक लोगों को कोरोना में देखभाल,सावधानियां और वैक्सीन लगवाने को लेकर प्रेरित कर रहे होंगे | इस बैठक में कृष्णा, एकता,चंदन आदि मौजूद रहे थे।

Comments


Upcoming News