पुन्हाना, कृष्ण आर्य माधव आयुर्वेदा वृदांवन से आयुर्वेदिक वैद्य मनोज वृंदावन ने आज शहर की नथियावाली धर्मशाला प्रांगण में एक शिविर के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य दुरुस्त रखने तरीके बताए, सा
ही उन्होंने सैकड़ो लोगो के मौके पर ही नब्ज जांच करके उनकी बीमारियां, लक्षण व बचाव के उपाय बताए। स्वास्थ्य जागरूक शिविर का आयोजन समाजसेवी धर्मवीर सैनी द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित मौजिज लोगो द्वारा वैद्य मनोज वृंदावन का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वैद्य मनोज वृंदावन ने बताया कि खान-पान के बदलते चलन ने लोगो के स्वास्थ्य पर पूरी तरह प्रभाव डाल दिया है। पहले लोग जैविक उत्पाद खान पान का प्रयोग करने के साथ साथ मेहनत किया करते थे। लेकिन वर्तमान समय में लोगो ने कैमिकल उत्पाद व जंक फूड का प्रचलन और काम काज के लिए आलस्य अपना लिया। जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है, लोगो मे नई नई बीमारियां घर बना रही है। जैविक उत्पादों को खाने पीने वाले लोग 90 से ऊपर तक अच्छे खासे से जीवन जीते थे और आज के समय के खान पान के हिसाब से लोग 60 की उम्र के बाद ही बीमारियों में घिर जाते है। उन्होंने बताया कि सादा खान पान व समयानुसार नियम से खान-पान से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। फ्रीज का ठंडा पानी, फलों व सब्जियों का प्रयोग ना करे। ऐसे उत्पाद ताजा रहने की बजाय क्लोरोफ्लोरोकार्बन होने जाने के कारण हानिकारक हो जाते है, जो स्वास्थ्य को प्रभावित करके हमे ब्लड प्रेशर, शुगर, थाइराइड, सिर दर्द, गठियावाय जैसी बीमारियों से ग्रसित कर रहे है। फ्रीज में रखे फलों व सब्जियों को कम से कम आधा घण्टा बाहर रखकर अच्छे से धोकर प्रयोग में ले, जिससे उसमे से हानिकारक तत्व समाप्त हो जाते है।शराब व एल्कोहल का प्रयोग करने से पूर्ण रूप से बचे, जो शरीर मे अनेको बीमारियां बना देती है। इसके अलावा सभी प्रतिदिन योगा, अनुलोमविलोम, प्राणायम, कपालभाति व सुबह टहलने का नियम बना ले, इससे इम्युनिटी पावर बढ़ेगी और शुद्ध व पौष्टिक आहार ले, बीमारियां स्वयतः भाग जाएगी और आप स्वस्थ रहेंगे। वैद्य मनोज वृंदावन ने कहा कि जीवन मे उनका लक्ष्य धन कमाना नही, बल्कि लोगो की सेवा करना है। लोगो मे बढ़ती बीमारियों को देखकर वे चिंतित है, वे लोगो को बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए पुन्हाना आये है। इसलिए लोगो से आह्वान है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दे।नब्ज जांच करके लोगो की बीमारियों का इलाज करने वाले वैद्य मनोज वृंदावन गौ सेवक व धार्मिक भावनाओ से ओतप्रोत है, जो मरीजो की जांच के बाद दवाइयों इत्यादि से जो राशि एकत्रित होती है, वे उसे गौ सेवा व मंदिर सेवा में लगाते है। पुन्हाना क्षेत्र से काफी संख्या में लोग इनके इलाज से ठीक हो चुके है। शिविर में मुख्य रूप से राकेश राजस्थानी, रविन्द्र सीकरी, सुनील डूडोलिया, संजय दन्त चिकित्सक, कृष्ण आर्य, खेम चंद मुनीम, विजय कुमार, प्रकाश सैनी, पंडित ओम प्रकाश सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।
Comments