नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव )÷ आज दिनांक 4-7-21 को गोरक्षनाथ मंदिर में 17वां गोरक्षनाथ मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.डी.एम.नारनौल मनोज कुमार थे। कार्यक्रम का शु
भारंभ मंदिर मेंसुबह यज्ञ से किया गया जिसमें धर्म सिंह, प्यारेलाल, राजपाल मुख्य यजमान रहे।जोगी नाथ समाज उत्थान संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पदाधिकारी मनीराम प्रधान, लाला राम,संतोष, प्यारे लाल व पुजारी रामनाथ ने पगड़ी पहनाकर एस.डी.एम.साहब का स्वागत किया। कृष्ण कुमार जमालपुर व बबलू ने व्यक्तिगत रुप से मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर कृष्ण कुमार, अखिल भारतीय नाथ समाज प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्यारेलाल, मास्टर संजय ने समाज व मंदिर को लेकर अपने विचार रखे। मंच संचालन प्रवक्ता धर्म सिंह ने किया। मुख्य अतिथि एस.डी.एम.ने कहा कि नाथ संप्रदाय भारत का एक हिंदू धार्मिक पंथ है।गुरु गोरक्षनाथ को नाथ संप्रदाय का संस्थापक माना जाता है उन्होंने समाज को सच्चा रास्ता दिखाकर निर्गुणभक्ति पर बल दिया।संत सभी के होते हैं।हमें महापुरुषों के जीवन से प्ररेणा लेकर शिक्षा के माध्यम से आगे बढना चाहिए।जीवन में संघर्ष कभी नहीं छोडना चाहिए।संगठन प्रधान मनीराम ने मुख्य अतिथि के समक्ष चार मांगों का एक मांगपत्र रखा जिसे मुख्य अतिथि ने शिघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया।समाज के लिए अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों पवन कुमार एस.आई, संजय मास्टर, प्यारेलाल, जितेंद्र, धर्म सिंह व रेवाड़ी समाज से भयराम,रामौतार, विजयनाथ आदि को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यकारिणी व प्रधान ने मुख्य अतिथि को समाज की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर गुलाब सिंह, अजमेर, हवा सिंह, राजपाल, नरेन्द्र, राजाराम,बबलू रामसिंह, पवन आदि उपस्थित थे।
Comments