जिला पुलिस ने रविकांत मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने रविकांत मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने के आरोप में विजय कुमार पुत्र
ामकुमार वासी अमीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नरेंद्र सिंह ने दी। जानकारी देते हुए श्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 29 जून 2021 को दीप चन्द पुत्र हरिचरण शर्मा वासी अमीन ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने व उसके भाईयों ने गांव मे ही ठेके पर जमीन ले रखी है और उन खेतों के साथ ही उनके भी खेत हैं। दिनांक 30 जून 2021 को समय करीब 2 बजे सुबह उसका भाई रविकान्त उर्फ विपिन खेत में पानी देने के लिए घर से खेत में गया था। वह भी समय करीब 3 बजे दूसरे खेत में पानी देने के लिए गया था । जब सुबह करीब 4.45 बजे खेत से आया तो वह अमीन रोड पर जहां रविकान्त पानी देने के लिए गया था वहां जाकर उसने रविकान्त के पास कईं बार फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया । उसके खेत में खडे होकर आवाज लगाने पर भी कोई नहीं बोला । तब उसने मकान की चार दीवारी के उपर से छलांग लगाकर कमरे में अन्दर जाकर देखा तो उसका भाई रविकान्त बैड पर खुन मे लथपथ पडा था तो उसने नजदीक जाकर उसको हिलाया और उसको सीधा किया । उसके भाई की किसी ने तेजधार हथियारों से मारकर हत्या की है। तभी उसने उसके बडे भाई अनिल के फोन करके बुलाया और पुलिस को भी सुचित किया । जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। दिनांक 03 जुलाई 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक दलजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार प्रवेश कुमार, जयपाल सिंह व प्रवीन कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए विजय कुमार पुत्र रामकुमार वासी अमीन को काबू करके पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके घर के नजदीक ही रविकांत ने ठेके पर जमीन ले रखी है। उसके खेतों का रास्ता उसके घर के सामने से ही होकर जाता है। वह खेत में आते जाते समय उसको घुरता था। जिस कारण उनकी पहले भी कई बार कहासुनी हो गई थी। जिस रंजिश के कारण उसने रविकांत को मारने की योजना बनाई। उसको पता था कि वह 2/3 बजे हर रोज अपने खेतों में पानी देने के लिए आता है। दिनांक 30 जून 2021 को उसकी निगरानी करता रहा। वह रात के समय उसकी मोटरसाईकिल पर खेतों में पानी देने के लिए आया । थोडी देर बाद वह खेतों में पानी देकर खेत में बने कमरे में जाकर सो गया । वह कुल्हाडी लेकर उसके खेत में बने कमरे की चारदीवारी को लांघ कर अन्दर कूद गया। उसने देखा कि रविकांत कमरे में सो रहा था। उसने कुल्हाडी से उसके सिर व गर्दन पर वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया और उसी दीवार को लांघ कर अपने घर चला गया। पुलिस टीम ने आरोपी विजय कुमार पुत्र रामकुमार वासी अमीन को गिरफ्तार कर लिया । जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
Comments