लंबी बीमारी के चलते चांदडाका चौकी प्रभारी रहे चुके एएसआई नरेंद्र सिंह का निधन, पूरे पुलिस महकमे के साथ नूंह मेवात जिले में शोक की लहर

Khoji NCR
2021-07-04 09:40:57

दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए चांदडाका चौकी को मॉडर्न बनाने वाले एएसआई नरेंद्र। खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह करीब 2 माह से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित एसआई नरेंद्र सिंह हमेशा के ल

िए इस दुनिया से अलविदा कह गए। हम आपको बता दें अक्सर अपने नरम स्वभाव से जाने जाने वाले ईमानदार जांबाज पुलिस अफसर बतौर चौकी प्रभारी आकेड़ा,नलहड़,चांदडाका पुलिस चौकी में सेवाएं दे चुके हरियाणा पुलिस के जांबाज पुलिस अफसर ने आखिरकार इस पानी दुनिया से अलविदा कह कर अपनी जीवन लीला से जंग हार गए। हम आपको बता दें एएसआई नरेंद्र सिंह जहां अपराध के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की नियत से जाने जाते थे ऐसे में अगर उनके स्वभाव की बात करें तो अक्सर नरम स्वभाव मेवात जिले में नौकरी के दौरान उन्होंने हर पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद करने के साथ उन्हें न्याय दिलाने का काम किया। इतना ही नहीं उनके प्रयासों से मेवात पुलिस को एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई मेवात जिले के बतौर चौकी प्रभारी चांदडाका रहते हुए उन्होंने चौकी परिसर को पेड़ पौधे लगाने के साथ हरा-भरा करने के साथ-साथ मॉडर्न पुलिस चौकी बनाने का काम किया। उनकी कमी हमेशा हरियाणा पुलिस को खलती रहेगी। करीब 2 महीने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से ग्रसित एएसआई नरेंद्र सिंह की मौत की खबर सुनकर पूर्ण प्रदेश पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि मेवात जिले में भी मातम पसर गया। उनकी मौत की खबर सुनकर ,वरिष्ठ सोशल एक्टिविस्ट साहून खान पत्रकार मालब, बिलाल अहमद पत्रकार चितोड़ा,असलम सरपंच बड़ेड,फकरुद्दीन तिगांव,रशीद सरपंच डुगेजा,सपात सरपंच मलहाका, इत्यादि जिले के तमाम समाजसेवी बुद्धिजीवी लोगों ने जहां उनकी मौत की खबर सुनकर खेद प्रकट किया वही भगवान से उनकी आत्मा को शांति दे दुआ की।

Comments


Upcoming News