लॉकडाउन हटने के बाद जिम जाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

Khoji NCR
2021-07-04 09:22:57

नई दिल्ली, । कोरोना संक्रमण दर घटने और स्वस्थ होने की दर बढ़ने के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन को पूर्णरूपेण हटा दिया गया है। वहीं, कई राज्यों में अनलॉक प्रक्रिया चालू है। इसके तहत सार्व

निक स्थानों ( जिम, सिनेमा, स्टेडियम, स्कूल, कॉलेज और पर्यटन स्थल) को खोला जा रहा है। हालांकि, कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के चलते खतरा बरकरार है। इसके लिए घर से बाहर निकलते समय सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन करें। अनावश्यक घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। वहीं, घर से निकलते समय दो मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें और साफ़-सफाई का ख्याल रखें। अगर आप भी लॉकडाउन हटने के बाद जिम जाने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। आइए जानते हैं- सावधानी बरतें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां जरूर बरतें। इसके लिए अपने हाथों को नियमित अंतराल पर जरूर धोएं। वर्कआउट करते समय हमेशा मस्क पहनकर रहना मुशिकल है। हालांकि, शारीरिक दूरी का पालन संभव है। इसके लिए जिम में प्रवेश से पहले और निकास के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। सैनिटाइज करें अपने साथ हमेशा सैनिटाइजर जरूर रखें। जिम में प्रवेश करते समय और यंत्रों को छूने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें। इसके बाद इक्विपमेंट को सैनिटाइज करें। जिम करते समय मास्क पहनकर रहें। सेहत का ख्याल रखें घर से बाहर निकलते समय अपनी सेहत का खास ध्यान रखें। अगर आप असहज महसूस करते हैं, तो जिम बिल्कुल न जाएं। खासकर मानसिक रूप से सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है। अगर आप कोरोना संक्रमित हैं, तो पूरी तरफ से स्वस्थ होने के बाद ही जिम जाएं। डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Comments


Upcoming News