अफगानिस्तान में तेज हुआ संघर्ष, सैन्य कार्रवाई में तीन नागरिक और 24 तालिबानी आतंकवादी मारे गए

Khoji NCR
2021-07-04 09:11:12

काबुल, । युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान में अफगान सेना और तालिबानी आतंकियों के बीच संघर्ष भीषण होता जा रहा है। सेना और आतंकियों के बीच हुई एक लड़ाई में दो पूर्वी अफगान प्रांतों में कम से कम तीन न

ागरिक और 24 तालिबान आतंकवादी मारे गए। देश में लड़ाई तेज हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगान रक्षा मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि शनिवार रात अलीशिंग जिले में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) द्वारा उनकी स्थिति को निशाना बनाए जाने के बाद लगमन प्रांत में नौ आतंकवादी मारे गए और 17 घायल हो गए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लघमन प्रांत में शनिवार रात अलीशिंग जिले में एएनडीएसएफ के ठिकानों को निशाना बनाने के बाद नौ आतंकवादी मारे गए और 17 घायल हो गए। प्रांतीय अस्पताल के निदेशक अब्दुल मारुफ के अनुसार, शनिवार दोपहर को, लगमन की राजधानी मेहतरलाम के पास एक इलाके ओमरजई में तालिबान और सुरक्षा बलों के बीच भीषण लड़ाई के दौरान तीन नागरिक मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में शनिवार को अफगान रक्षा बलों और आतंकवादी समूह के बीच हुए भीषण संघर्ष में 20 तालिबान आतंकी मारे गए थे। प्रांस के सैन्य अधिकारी कैप्टन अब्दुल रजाक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस प्रांत में 20 आतंकवादी मारे गए जबकि इनसे संघर्ष करते हुए तीन सैनिकों की भी मौत हो गई है। अफगानिस्तान में आतंकियों के खिलाफ सेना का सफाई ऑपरेशन जारी है। अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में सरकारी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान तालिबान के 300 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा बलों ने देश के विभिन्न प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान 300 से ज्यादा तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया है।गौरतलब है कि अमेरिका ने 1 जुलाई से अपने लगभग सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है। इसके बाद से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अफगानिस्तान की सेना तथा तालिबान आतंकवादियों के बीच संघर्ष शुरू हो गया है। तालिबान आतंकवादियों ने सरकारी बलों को निशाना बनाकर कई जिलों में हमले भी किये हैं।

Comments


Upcoming News