उपायुक्त मुकुल कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर के प्रंबधों का आंकलन करने के लिए एलएनजेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर से संबधित विशेषज्ञों से ली बारीकि से जानकारी, म
ेडिकल स्टोर से लेकर ब्लैड बैंक, आपताकालीन कक्ष तक की जांच, अस्तपाल में मरीजों के साथ आने वाले केयर टेकर को भी लगाना होगा मास्क कुरुक्षेत्र 3 जुलाई (सुदेश गोयल): उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को गंभीरता के साथ लेकर सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता प्रंबध करने होंगे और एलएनजेपी नागरिक अस्पताल के साथ साथ सभी सीएचसी व पीएचसी और कोविड अस्पतालों का नियमित रुप से निरीक्षण किया जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर कोई कमी पाई गई तो संबधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए सभी अस्पतालों में समय रहते कोरोना की तीसरी लहर को जहन में रखकर प्रबंध पूरे किए जाए। उपायुक्त मुकुल कुमार शनिवार को एलएनजेपी नागरिक अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर को अभी तक किए गए प्रंबधों का आंकलन के लिए औचक निरीक्षण किया। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार ने सबसे पहले सीएमओ कक्ष, वैक्सीनेशन सेंटर, आपताकालीन कक्ष, पोस्ट कोरोना वार्ड उमंग, मेडिकल स्टोर, ओपीडी कक्ष, ब्लैड बैंक, जनरल वार्ड, सैंपेलिंग कक्ष, नए आईसीयू वार्ड के साथ साथ पुराने आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने नए आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर के बारे में बारीकि से जानकारी हासिल की है। यहां पर विशेषज्ञ डा. चहल ने वेंटिलटर के बारे में बेसिक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के लिए भी वेंटिलेटर के लिए प्रबंध कर लिए गए है। इसके साथ उपायुक्त ने निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट प्रौजेक्ट और लिक्विड आक्सीजन गैस प्लांट का भी अवलोकन किया। उपायुक्त ने लगभग अस्पताल के प्रत्येक कक्ष का जायजा लेने के उपरांत निर्देश दिए कि सबसे पहले अस्पताल में मास्क को लेकर पूरी सख्ती के साथ काम किया जाए। इस अस्पताल में बिना मास्क वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश जा करने दिया जाए। इसके लिए अस्पताल प्रशासन वार्ड के बाहर तैनात किए सिक्योरिटी गार्ड को इस बारे में नजर रखने के लिए आदेश दिए जाए। इसके साथ अस्पताल में सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी भी वार्ड,शौचालय और प्रांगण में गदंगी नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी प्रकार के प्रंबध समय रहते किए जाए ताकि आपदा के समय स्थिति पर सहजता से नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए आक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाया जाए। इस मौके पर सीएमओ डा. संतलाल वर्मा, डिप्टी सीएमओ डा, रमेश सभ्रवाल, डा. आरके सहाय, डा. अनुपमा, डा. सुदेश सहोता, डा. सारा, डा. एस अरोड़ा, डा. नीलम अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे।
Comments