17 जुलाई को दुष्यन्त चौटाला के आवास पर करेगे ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी महापड़ाव।

Khoji NCR
2021-07-03 11:01:13

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नूह जिले के गांधी पार्क में आज शनिवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मीटिंग जग्गा राम की अध्यक्षता में कई गई।जिसमें इन्द्री नूहं तावडू व सभी ब्लॉक से सफाई कर्म

ारियों ने भाग लिया।प्रदेश अध्यक्ष देवीराम ने बताता की 4 अप्रेल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को 14 हजार वेतन सहित कुछ और भी घोषणा की थी। मगर तीन महीने बीत जाने के बाद घषनाओ को अभी तक लागू नही किया है। मुख्य मंत्री जी ने घोषणा पत्र जारी करने की बजाय 13 मई को एक और फरमान जारी कर दिया। जिसमें गांव के रास्ते नाले पार्क व सभी सरकारी भवनों की सफाई का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ये एक तानाशाही है जो सफाई कर्मचारियों को गुलाम बनाना चाहती है। इसके विरोध में 17 व 18 जुलाई को पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी सिरसा में उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चोटाला के आवास पर महापड़ाव डालेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष जग्गा राम,नानक चन्द बझेड़ा,प्रदेश अध्यक्ष देवीराम, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार,हरचण्दी, बसन्ता जयसिंहपुर, विजेंदर,चतरसिंह चंदेनी,गोपी देवला नगली आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News