सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ लाभ प्राप्त करने के लिए सीएससी से आवेदन करने के बाद मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित दिनों में बीडीपीओ, कार्यालय में करवाएं पैंशन पात्रता जांच: उपायुक्त शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-07-03 10:31:51

नूंह,03 जुलाई उपायुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत वृद्घावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पैंशन, दिव्यांग प

शन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, एफएडीसी एवं स्कूल न जा सकने वाले मंदबुद्घि बच्चों को वित्तीय सहायता योजनाओं के अंतर्गत आवेदकों से आवेदन फार्म सीधे तौर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अटल सेवा केंद्र से ऑनलाईन करवाने उपरांत ही प्राप्त किए जाएंगे। उपायुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि आवेदकों की काफी भीड़ होने की वजह से खंड कार्यालयों, महीने के दूसरे सप्ताह जिले के सभी खंडो में 5 दिन आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए निश्चित कर दिए गए हैं। इसलिए आवेदक ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों / ग्राम सचिवों तथा शहरी क्षेत्र में नगर पार्षदों के माध्यम से सरकार द्वारा लिए गए नए निर्णय अनुसार अपना आवेदन फार्म अटल सेवा केंद्र से ऑनलाईन करवाते हुए संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में निश्चित तिथि को मूल दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होकर मिलान करवाएं ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन फार्म पर आगामी कार्रवाई की जा सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि विभाग द्वारा शडयूल के अनुसार माह के दूसरे सप्ताह में सोमवार को तावडू़, मंगलवार को फिरोजपुर-झिरका, बुधवार को पुन्हाना, वीरवार को नूंह तथा शुक्रवार को नगीना बीडीपीओ कार्यालय में आवेदक मूल दस्तावेजों सहित पैंशन पात्रता जांच कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्टï किया कि यदि कार्यक्रम किसी निश्चित दिन को राजकीय अवकाश है, तो आगामी दिन को कार्य दिवस मान लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News