हथीन/माथुर : 3 वर्षीय डिप्लोमा पास आउट विद्यार्थियों के लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है। संस्थान के 2020 के पास आउट सभी विद्यार्थियों की नौकरी लग चुकी है और 2021 के पास आउट विद्यार्थियों की चयन प्रक्रि
या चल रही है। यह जानकारी देते हुए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मिंडकौला के प्रधाचार्य डा. प्रताप सिंह चेची ने बताया कि संस्था में आईएमटी गुरुग्राम की कंपनी डिजायर गु्रप लिमिटेड ने शुक्रवार को विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए प्लेसमेंट द्वारा लगभग 100 छात्रों में से 30 छात्रों का शॉर्टलिस्ट किया। कंपनी की एचआर प्रवक्ता पायल और शैलजा ने बताया कि इंजीनियर से लेकर गु्रप लीडर पद पर विद्यार्थियों का चयन करेंगे तथा 12 हजार से 22 हजार तक सैलरी प्रदान की जाएगी। प्रधानाचार्य, डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि विद्यार्थियों का उत्साह काफी सराहनीय था और सभी विद्यार्थियों ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अपना साक्षात्कार गु्रप तथा गु्रप डिस्कशन में भाग लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आगे कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए संस्थान में आएंगी और अधिक से अधिक विद्यार्थियों का चयन करेंगी। उन्होंने बताया कि कोई भी योग्य विद्यार्थी जिसने वर्ष 2020-21 में अपना डिप्लोमा पास किया हो वह साक्षात्कार अथवा कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले सकता है।
Comments