उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश सचिव अमित वाल्मीकि पर हमला निंदनीय : नरेंद्र पटेल

Khoji NCR
2021-07-02 12:34:53

प्रदेश सचिव पर हुए हमले के बाद नूंह भाजपा के पदाधिकारियों व वाल्मीकी समाज के लोगों ने दी प्रतिक्रिया। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका: बीते दिन गाजीपुर बार्डर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्र

ेश सचिव अमित वाल्मीकी पर हुए जानलेवा हमले के बाद नूंह भाजपा के कार्यकर्ताओं और वाल्मीकी समाज के लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस बारे में नूंह के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा तथाकथित किसानों द्वारा प्रदेश सचिव पर किया गया हमला कायरानापूर्ण हरकत ही नहीं बल्कि निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा आंदोलन की आड़ में आए दिन तरह-तरह की घटनाएं जो सुनने को मिल रही हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आन्दोलनों की आड़ लेकर अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर हो रहे आन्दोलन अपनी दिशा से भटक गया है। उन्होंने कहा अमित वाल्मीकि के साथ हुई घटना ये बतलाती है कि किसान आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत जैसे स्वयंभू नेताओं ने अपने राजनीतिक एजेंडे को साधने के लिए किस तरह किसनों के कंधे का इस्तेमाल कर रहे हैं। किस तरह राकेश जैसे नेता अलग अलग जातियों पर अपने विवादित बयानों पर सुर्खियां बटौरकर समाज में द्वेष पैदा करना चाहते हैं। जिससे की उनके छिपे हुए राजनीतिक हितों की पूर्ति हो सके। इस बारे में प्रदेश के सह प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने कहा जातिगत दुर्भावना फैलाने के इन नेताओं के एजेंडे को दलित समाज भलीभाति समझता है। दलितों को लेकर किसान नेताओं की मानसिकता का प्रमाण अमित वाल्मीकि पर हुए हमले से दिख रही है। उन्होंने कहा कि दलितों पर किसी भी तरह के हमले बर्दास्त करने के लायक नहीं है स इस घटना को लेकर हरियाणा से दलित समाज का एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग जाएगा। किसानों के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा समर्थन के योग्य नहीं है। इस बारे में नूंह वाल्मीकी समाज के जिलाध्यक्ष बालू सिंह वाल्मीकी और अखिल भारतीय हरिजन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रोशन लाल वाल्मीकी ने भी अमित वाल्मीकी पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा तथाकथित किसानों द्वारा अमित वाल्मीकी के ऊपर किया गया हमला केवल उनके ऊपर नहीं है बल्कि समुचित समाज के ऊपर है। आंदोलन की आड़ में किसान आए दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर समाज में भय पैदा करने का काम कर रहे हैं। इस मामले को लेकर जल्द ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन से मुलाकात कर कड़ा विरोध दर्ज करवाया जाएगा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने अमित वाल्मीकी पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तथाकथित किसानों की इस हरकत को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा तथाकथित किसान आए दिन आंदोलन की आड़ में गरीब, मजदूर और पिछड़े वर्ग के लोगों को निशाना बना रहे हैं। इनकी हरकतें बर्दाश्त से बाहर हैं। देश की जनता तथाकथित किसानों का असली चेहरा देख चुकी है।

Comments


Upcoming News