कामेड़ा बंद के बाल में होता है ऊँट तस्करी का धंधा,पुलिस की मौके पर छापेमारी

Khoji NCR
2021-07-02 12:34:05

पुलिस की आने की खबर सुनते ही आरोपी हुए फरार। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तचर द्वारा सूचना मिली की खंड के गांव कामेड़ा बंद के बाल में ऊंट तस्करी का कार्य धड़ल

ले से किया जा रहा है।आगर वहां पर छापामारी की जाए तो आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। वहीं थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस ने गुप्त चर की सूचना को ध्यान में रखते हुए कामेड़ा बंद के बाल में पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर दी। अचानक आरोपियों को पुलिस की आने की सूचना पहले से ही मिल जाने की वजह से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कटा हुआ ऊँट और जिंदा ऊँट बरामद किया और तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले सारे सामान पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए जिसमें पुलिस ने इकबाल पुत्र हब्बू, सल्लू पुत्र नूरु, आबिद पुत्र मुंशी, शकील पुत्र बदरपुरिया, बाबू पुत्र असगर, चांद पुत्र असगर निवासी वार्ड नंबर 15 फिरोजपुर झिरका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं थाना प्रबंधक रमेश चंद ने बताया कि 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ ऊँट तस्करी के संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया जल्द से जल्द फरार सभी आरोपियों को पकड़ कर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News